जगन्नाथ मंदिर में देव प्रतिमाओं को कराया विशेष स्नान

कोरबा। हाऊसिंग बोर्ड कालोनी खरमोरा गोकुलनगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का स्नान पंडितों द्वारा कराया गया।

आषाढ़ कृष्ण प्रथमा को विधान के साथ यह कार्य संपन्न हुआ। रथयात्रा की प्रारंभिक तैयारियों में इसकी पूर्ति की गई।

इसी के साथ आयोजन तक के लिए भगवान स्वास्थ्य लाभ करेंगे। रथयात्रा से ठीक पहले वे निरोग होंगे और फिर रथ में भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देंगे।