कोरबा। कोल माइंस माइनिंग डिप्लोमा एसोसिएशन के सामने कई प्रकार की समस्याएं हैं। उसने एसईसीएल प्रबंधन से मांग की है कि खनन पर्यवेक्षक का चार्ज अलाउंस 30 मिनट से बढ़ाकर एक घंटे किया जाए। साथ ही हर महीने वेतन के साथ अलाउंस की राशि का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाए।
एसईसीएल दीपका क्षेत्र के सीजीएम को इस विषय के बारे में इन्मोसा ने आज ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि माइनिंग सुपरवायजर जो कि खदान में कार्यरत है, और खदान अधिक दूरी तक फैले है और चार्ज लेनदेन में 1 घंटा से अधिक समय लग रहा है।
समय के साथ उत्पादन लक्ष्य लगातार बढ़ता रहा है वहीं प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसका बुरा असर खनन पर्यवेक्षक के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। संगठन ने कहा कि इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए खनन पर्यवेक्षक का चार्ज अलाउंस का समय बढ़ाकर एक घंटे किया जाए।
इससे व्यवहारिक समस्याएं कम होंगीं। प्रबंधन को एक पत्र के हवाले से बताया गया कि दीपका एरिया में कार्यरत सभी खनन पर्यवेक्षक को माह अप्रैल -2025 के वेतन में 1 घंटा चार्ज अलाउंस भुगतान किया किया था। किन्तु माह मई -2025 के भुगतान में के वेतन में चार्ज अलाउंस की कटौती कर दी गई।
इन्मोसा ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि जब कंपनी अन्य मामलों में उपाधि धारकों को बेहतर सुविधाएं दे सकती है तो डिप्लोमा इंजीनियर्स के मामले में नकारात्मक रवैया क्यों?
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677