नशे में गाली देने से नाराज होकर की वारदात
कोरबा-कोरबी-चोटिया। मौसी के घर मेहमानी में आये जानसाय को गांव के ही एक अन्य निवासी ने मार डाला। शराब के नशे में गाली-गलौज करना मौत का कारण बन गया। पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कराया है।
कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोठीखर्रा में बोटू उर्फ जानसाय पिता घुरऊ 30 वर्ष, घुमनीडांड, बांगो निवासी अपनी मौसी फुलसुन्दरी के घर 6 जून से आया था। वह 8 जून की रात 8 बजे भोजन करने के बाद टहलने के नाम से मौसी के घर से निकला था कि घर नहीं लौटा।
उसकी तलाश दूसरे दिन की गई तो सुबह लगभग 9 बजे मौसी के घर से करीब 400 मीटर दूर निवासी मोहन राम धनवार के घर में आंगन में खाट पर मृत हालत में पड़ा मिला। शरीर में सिर, पैर अन्य स्थानों पर चोट के निशान मिले। जानसाय के शरीर पर लाठी-डंडे से मारपीट के गंभीर चोटों के निशान थे।
प्रकरण में थाना चौकी कोरबी में अपराध क्रमांक 108/2025, धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। कोरबी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार जोगी तथा थाना पसान व चौकी कोरबी के अन्य स्टाफ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
तकनीकी साक्ष्य एवं सघन पूछताछ के आधार पर संदेही मोहन राम धनवार 45 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतक जानसाय धनवार पूर्व में उसके घर खपरा लगाने का कार्य कर चुका था।
घटना दिवस की रात मृतक ने शराब के नशे में उससे गाली-गलौज की। इससे नाराज होकर उसने लाठी व नुकीली छड़ से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी से घटना में प्रयुक्त लाठी एवं कपड़े जप्त किए गए हैं।आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677