27 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, 15 दिन मौसी मंदिर में करेंगे प्रवास

कोरबा। शहर के दादर स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में इस वर्ष भी परंपरागत उत्साह के साथ रथयात्रा का आयोजन 27 जून को होगा। इस पावन अवसर पर भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे। रथयात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए मौसी मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान 15 दिनों तक प्रवास करेंगे। इसके बाद 5 जुलाई को बाहुड़ा यात्रा के साथ वे अपने मंदिर लौटेंगे।

रथयात्रा से पहले 11 जून को स्नान पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा और सुदर्शन 108 कलशों से स्नान मंडप पर स्नान करेंगे। मान्यता है कि इस स्नान के बाद भगवान अस्वस्थ होकर 15 दिनों तक अणसर में विश्राम करेंगे। इस दौरान मंदिर का पट बंद रहेगा और भगवान को काढ़े का भोग अर्पित किया जाएगा। 28 जून को नेत्र उत्सव के दिन भगवान पुनः अपने स्थान पर विराजमान होंगे।

मौसी मंदिर में प्रवास के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे और मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भोग वितरण की व्यवस्था की जाएगी। 29 जून को भगवान नगर भ्रमण करते हुए मौसी मंदिर पहुंचेंगे, जहां उन्हें उनके प्रिय पकवानों और प्रसाद का भोग अर्पित होगा।

5 जुलाई को बाहुड़ा यात्रा के दौरान भगवान अपनी नगर यात्रा समाप्त कर मंदिर लौटेंगे। भक्तों का विश्वास है कि इस यात्रा में भगवान सभी के दुखों को हरते हैं और सुख-शांति का आशीर्वाद देते हैं।

यात्रा के अंत में भगवान रुठी हुई माता लक्ष्मी को मनाकर मंदिर लौटेंगे, जहां विधि-पूर्वक उनकी स्थापना होगी। इसके बाद मंदिर का दरबार भक्तों के लिए पुनः खुल जाएगा।

यह आयोजन सभी आयु वर्ग के श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है, और भक्त उत्साहपूर्वक इसमें शामिल होते हैं।