कोरबा। दीपका पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए मलगांव क्षेत्र में छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पांच वाहनों से लगभग 1.7 टन अवैध कबाड़ जब्त किया गया, जिसमें लोहे के सरिया, ऑक्सीजन और एलपीजी सिलेंडर, कटिंग सेट और अन्य उपकरण शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार मीणा और दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में अवैध कबाड़ के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में दीपका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मलगांव में कुछ अज्ञात व्यक्ति चोरी के लोहे के सरिया और कबाड़ को पिकअप, ऑटो और अन्य वाहनों से परिवहन कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मलगांव में दबिश दी, जहां पांच वाहनों से बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद हुआ।
जब्त सामग्री में ऑटो (CG 12 S 4328) से 300 किलोग्राम, टाटा एस (CG 12 S 2328) से 400 किलोग्राम, टाटा एस (CG 12 BM 5032) से 600 किलोग्राम, पिकअप (CG 12 BG 1958) से 400 किलोग्राम लोहे का सरिया, और टाटा एस (CG 12 BK 8946) से दो ऑक्सीजन सिलेंडर, एक एलपीजी सिलेंडर, कटिंग सेट, होस पाइप, नोजल और हैंड कटिंग उपकरण शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में विकास राय (21 वर्ष), बाबा प्रसाद (27 वर्ष), नंद नायडू (25 वर्ष) और बलराम यादव (37 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी सर्वमंगला रोड और रामसागर पारा, कोरबा के निवासी हैं।
थाना दीपका में इस्तगासा क्रमांक 08-11/2025 धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अपनी कार्रवाई को और तेज करने की बात कही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677