सांसद ज्योत्स्ना महंत का ग्रामीण दौरा, साखो-केदई में सुनी समस्याएं, पहुंच मार्ग और बिजली की मांग

कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्स्ना महंत इन दिनों ग्रामीण अंचलों का लगातार दौरा कर रही हैं। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को उन्होंने पाली-तानाखार विधानसभा के दूरस्थ ग्राम पंचायतों साखो और केदई का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुईं। ग्रामीणों ने सांसद को पहुंच मार्ग, बिजली की कमी और पंचायत भवन की आवश्यकता जैसी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।

ग्रामीणों की समस्याएं

साखो और केदई ग्राम पंचायतों के निवासियों ने सांसद ज्योत्स्ना महंत को बताया कि उनके गांवों में बिजली और पहुंच मार्ग की भारी कमी है। ग्राम पंचायत साखो तक पहुंचने के लिए पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारियों को डूब क्षेत्र में नाव का सहारा लेना पड़ता है। सड़क मार्ग से जाने के लिए उन्हें कटघोरा, कोरबा और अजगरबहार होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग के अभाव में जिला मुख्यालय तक पहुंचना उनके लिए चुनौतीपूर्ण है, हालांकि नाव के जरिए वे ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंच पाते हैं।

सड़क और पंचायत भवन की मांग

ग्रामीणों ने सांसद से मांग की कि अजगरबहार से सतरेंगा के बीच सड़क मार्ग का निर्माण कराया जाए, ताकि साखो ग्राम पंचायत तक आवागमन आसान हो सके। इसके अलावा, कुछ पंचायतों में पंचायत भवन की कमी भी एक बड़ी समस्या है। हालांकि, जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से पहुंच मार्ग के निर्माण की तैयारी चल रही है, लेकिन ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

कोरबा ब्लॉक में शामिल न होने की विडंबना

ग्राम पंचायत साखो, जो कोरबा ब्लॉक मुख्यालय के समीप है, अभी तक प्रशासनिक रूप से कोरबा ब्लॉक में शामिल नहीं की गई है। इस वजह से ग्रामीणों को प्रशासनिक कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने सांसद से इस मुद्दे को उठाने और साखो को कोरबा ब्लॉक में शामिल करने की मांग की है, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान आसान हो सके।

सांसद का प्रयास

सांसद ज्योत्स्ना महंत ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को प्रशासन और सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता है और सड़क, बिजली, और पंचायत भवन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगी।

क्षेत्र में चर्चा

सांसद के इस दौरे से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सांसद द्वारा पहले गोद लिए गए गांवों में विकास कार्यों की प्रगति धीमी रही है, जिसे लेकर वे सतर्कता बरत रहे हैं। फिर भी, सांसद का ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनना एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।