वाहन चालक संघ के सदस्यों ने किया रक्तदान

कोरबा। निर्जला एकादशी के अवसर पर कोरबा में वाहन चालक संघ ने बिलासा ब्लड बैंक के साथ मिलकर स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने यहां पहुंचकर मानवता के हित में रक्तदान किया।

वाहन चालक मालिक संघ के अध्यक्ष बादल विश्वास ने बताया गया कि प्रसव, दुर्घटना और सिकलसेल एनीमिया के मामलों में पीडि़तों को यह रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।

हमारा संगठन समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करते रहता है। हमारी कोशिश यह भी है कि कोरबा क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आड़े वक्त में रक्त के लिए परेशान न होना पड़े।

हमारा संगठन जन सामान्य को रक्तदान के लिए जागरुक कर रहा है। कोरबा में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।