कोरबा। श्वेता हॉस्पिटल में 01 जून 2025 को सिविल लाइन रामपुर अंतर्गत ग्राम गोढ़ी निवासी अंजली सिंह, पति रणजीत सिंह, की ऑपरेशन के बाद प्रसव पश्चात मृत्यु के मामले में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी ने इस प्रकरण की जाँच के लिए एक विशेषज्ञ जाँच दल का गठन किया है।
जाँच दल को प्रकरण के सभी पहलुओं की तथ्यपरक जाँच कर सात दिनों के भीतर अपना स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जाँच दल में निम्नलिखित विशेषज्ञ शामिल हैं:
डॉ. (श्रीमती) सी.के. सिंह, जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरबा
डॉ. प्रीतेश मसीह, विशेषज्ञ मेडिसिन, स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा
डॉ. आदित्य सिसोदिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एसोसिएट प्रोफेसर, स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा
डॉ. अतिक सिद्धीकी, नोडल अधिकारी, नर्सिंग होम एक्ट, स्थानीय कार्यालय, कोरबा
जाँच दल द्वारा इस मामले में चिकित्सा प्रक्रिया, अस्पताल के मानकों और अन्य संबंधित तथ्यों की गहन जाँच की जाएगी। जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी जाँच का आश्वासन दिया है। प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677