कोरबा। ग्राम पंचायत भिलाई बाजार में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) गेवरा प्रबंधन द्वारा बिना पूर्व सूचना और अनुमति के ड्रोन सर्वेक्षण किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामवासियों ने इस कार्यवाही को निजता के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए कड़ा विरोध जताया है और दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।
ग्राम पंचायत भिलाई बाजार के ग्रामवासियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भारत सरकार के कोयला मंत्री को संबोधित एक पत्र में कहा कि SECL प्रबंधन द्वारा बार-बार ड्रोन सर्वे किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। पत्र में आरोप लगाया गया कि बिना सहमति के ड्रोन कैमरों से की गई वीडियोग्राफी ने ग्रामवासियों की निजता को भंग किया है और उन्हें मानसिक असुविधा का सामना करना पड़ा है।
ग्राम पंचायत की मांगें
जाँच और FIR: ग्राम पंचायत ने मांग की है कि SECL के इस गैरकानूनी सर्वे की जाँच की जाए और दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज हो।
खनिज अधिनियम का पालन: जब तक खनिज अधिनियम की धारा 9 का विधिवत प्रकाशन नहीं होता, तब तक कोई भी ड्रोन सर्वेक्षण न किया जाए।
पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो ग्रामवासी SECL की भिलाई बाजार खदान के कार्यों को बंद करने के लिए आंदोलन करेंगे। इसके लिए उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी SECL प्रबंधन की होगी।
पत्र की प्रतिलिपि प्रेषित
ग्राम पंचायत ने इस पत्र की प्रतिलिपि बिलासपुर संभाग आयुक्त, कोरबा जिला कलेक्टर, कटघोरा अनुविभागीय दण्डाधिकारी, और SECL गेवरा परियोजना के महाप्रबंधक को भी भेजी है।
ग्रामवासियों में आक्रोश
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ड्रोन सर्वेक्षण ने उनके निजी जीवन में अनाधिकृत हस्तक्षेप किया है। एक ग्रामवासी ने बताया, “हमें नहीं पता कि ये ड्रोन क्यों उड़ाए जा रहे हैं और इसका डेटा कहाँ जा रहा है। यह हमारी निजता का हनन है।”
SECL की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
अब तक SECL गेवरा प्रबंधन की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ग्रामवासियों और स्थानीय प्रशासन की नजर अब सरकार और SECL की कार्रवाई पर टिकी है।
यह मामला न केवल निजता के अधिकार को लेकर बहस को जन्म दे रहा है, बल्कि कोयला खनन क्षेत्रों में स्थानीय समुदायों और प्रबंधन के बीच बढ़ते तनाव को भी उजागर कर रहा है।



Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677