मड़वारानी में 11 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य

कोरबा। विश्व पर्यावरण दिवस पर मड़वारानी क्षेत्र में 11 हजार पौधे लगाने का संकल्प लोगों ने लिया। जिला पंचायत कोरबा की सभापति (वन) सावित्री अजय कंवर के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम हुआ।

काफी संख्या में लोग यहां उपस्थित थे जिन्होंने पौधे लगाए। उन्होंने तय किया कि इन पौधों की रक्षा भी की जाएगी।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य लक्ष्मीन कंवर, वन विभाग के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी शुक्ला, फारेस्ट गार्ड हरिनारायण बंजारे, सीएस कंवर, कपिल कंवर तथा पुरैना के सरपंच और नाबार्ड के प्रोग्राम ऑफिसर व सदस्य के साथ लखन गोस्वामी, महेन्द्र महतो, वीरेंद्र शुक्ला, संजीव शर्मा, फिरतन विश्वकर्मा उपस्थित थे।