कोरबा। विश्व पर्यावरण दिवस पर कोहडिय़ा उद्यान में नगर पालिक निगम एवं रोटरी क्लब कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम हुआ।
महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि वृक्ष धरा के भूषण है और वायु प्रदूषण को दूर करने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन बनाने में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने लोगों से वन संपदा की रखवाली करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में महापौर, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, आयुक्त विनय मिश्रा व वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन सहित अन्य लोगों ने पौधे लगाए।
कार्यक्रम के दौरान निगम के अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, कार्यपालन अभियंता एन.के.नाथ व तपन तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, सहायक अभियंता राहूल मिश्रा, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन, संतोष जैन, प्रेम गुप्ता, राजेश सलुजा, रामकुमार राठौर, प्यारे लाल साहू, रथ चतुर्वेदी, आशीष द्विवेदी, नरेद्र गोस्वामी, आशुतोष तिवारी, कपूरचंद पटेल, अरूण साहू, अभिषेक साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677