ट्रैफिक का बढ़ा दबाव, शुरू करें भूतल पार्किंग

कोरबा। औद्योगिक नगर कोरबा में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इससे परेशानी का विस्तार हो रहा है। सांसद प्रतिनिधि सुनील जैन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांग की है कि राताखार बाइपास पर बनाई गई नगर निगम की मल्टीलेवल पार्किंग के भूतल हिस्से की शुरूआत कराई जाए।

सुनील जैन ने पत्र में कहा कि पार्किंग की जरूरत महसूस होती रही है और इसका समाधान निकाला गया है। देखा गया है कि दुकान व मकान के सामने बड़ी संख्या में लोग गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है।

नगर निगम के द्वारा जो प्रोजेक्ट तैयार किया गया है उसका उपयोग किया जाए। जैन ने यह भी कहा कि अब हर भवन में बेसमेंट पार्किंग अनिवार्य किया जाए। निकायों के द्वारा शहरी क्षेत्र में पार्किंग के लिए 6 हजार वर्गफीट को न्यूनतम रखा गया है।

कोरबा जैसे कई शहर में 3 हजार से साढ़े 4 हजार वर्गफीट के प्लाट है इसलिए अनुमति की कमी से भूमिगत पार्किंग नहीं बना पा रहे हैं। इसलिए पार्किंग की समस्या बढ़ रही है।