सुभाष ब्लाक कालोनी होकर निकाली रैली

कोरबा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा के निर्देशन में 3 जून को विश्व साइकिल दिवस पर अपनी दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करने के उद्देश्य से रविवार को जिले में स्थापित खेलो इंडिया फुटबाल लघु केन्द्र सेंटर एवं वॉलीबाल खिलाडिय़ों एवं जिले के अन्य खिलाडिय़ों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई।

व्हालीवाल ग्राउंड एसईसीएल से सुभाष ब्लाक क्षेत्र में रैली ने भ्रमण किया और प्रारंभिक बिन्दू पहुंचकर समाप्त हुई।

रैली को नगर पालिक निगम के एमआईसी सदस्य एवं खेल, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग व पार्षद धनकुमारी गर्ग, श्रीमती वर्षा वैष्णव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल साहू भी उपस्थित थे।