कोरबा। सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत पाली के ग्राम बोईदा में आयोजित समाधान शिविर में विधायक प्रेमचंद पटेल ने सरकार की योजना के तहत हितग्राहियों को श्रम कार्ड दिए। शिविर में 4053 आवेदनों का निराकरण किया गया।
शिविर में बोईदा क्लस्टर की 09 ग्राम पंचायतों से प्राप्त 4053 आवेदनों का पूर्ण निराकरण किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में विधायक प्रेमचन्द के द्वारा शासकीय योजनाओं के अंतर्गत राजस्व विभाग से 2 किसानों को किसान किताब,श्रम विभाग द्वारा 11 श्रमिकों को श्रम कार्ड ,जिला सहकारी बैंक द्वारा 14 किसानों को केसीसी ऋण वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर जनपद पंचायत पाली अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शोभा सिंह जगत, जिला पंचायत कोरबा उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, नोडल अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे एसडीएम, पाली सहित अनेक जनप्रतिनिधि,अधिकारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677