कोरबा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह ने कहा है कि समाधान शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचाना था और हम इसमें सफल हुए हैं। ग्रामीणजनों ने समाधान शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठाया है।
पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के जटगा में आयोजित समाधान शिविर में डॉ. पवन सिंह मुख्य अतिथि थे। समाधान शिविर में जटगा क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत जटगा, मेरई, अमलीकुंडा, नवापारा, कटोरीनगोई, पचरा, मातिन, घुमानीडांड एवं केशलपुर सम्मिलित रहीं।
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा नागरिकों से प्राप्त समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया।जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जनपद पंचायत से राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड का वितरण किया गया। कृषि विभाग के द्वारा पात्र किसानों को मोटर पंप दिए गए।
साथ ही विशिष्ट अतिथियों में जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी देवी सिंह तंवर, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद जाखड़, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तुलाराम भारद्वाज, जनपद सदस्य रघुराज सिंह, पवन पोया, जनपद पंचायत सीईओ जय प्रकाश डडसेना सहित खंड स्तर के विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, 9 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677