पूर्व सीएम डॉ. रमन से मिले भाजपा नेता दीपक

कोरबा। भाजपा जिला कोरबा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की।

इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की उनके कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियां के विषय में चर्चा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपके कुशल नेतृत्व वाली सरकार में छत्तीसगढ़ को नई पहचान मिली गांव से लेकर सडक़ों तक विकास के नए आयाम स्थापित किए गए।

वर्तमान में प्रदेश की विष्णु देव सरकार सेवा और सुशासन के संकल्प को पूरा करते हुए ऐतिहासिक कार्य छत्तीसगढ़ में कर रही है। उनके साथ भाजपा युवा नेता राकेश कंवर, सरपंच योगेश जांगड़े, कौशल गेंदले उपस्थित थे।