कोरबा । एसईसीएल दीपका क्षेत्र अंतर्गत अमगांव में पिछले दिनों राजेश जायसवाल के मकान को बिना मुआवजा और नापजोख किए बर्बाद कर दिया गया। इस मामले में उसे काफी क्षति हुई। उसका परिवार सदमे में है।
प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन को पत्र भेजकर कहा गया है कि प्रकरण में न्याय किया जाए वरना 6 जून तक वह परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा।
अमगांव में एसईसीएल की कार्यवाही से जायसवाल परिवार के मकान के साथ-साथ बगीचा और अन्य संपत्ति को संपूर्ण क्षति हुई है। उसके परिजन मानसिक रूप से परेशान हैं।
कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को बताया गया कि 29 मई को रोशन मेश्राम व सुशील साहू के नेतृत्व में राजेश के मकान को ध्वस्त कर दिया गया। इस बारे में न तो सूचना दी गई और न ही कोई नोटिस दिया गया। इससे पुनर्वास व बसाहट संबंधित नियम का उल्लंघन हुआ। मुआवजा नहीं देने से कई सामाजिक, आर्थिक हित प्रभावित हुए हैं।
लगभग 45 लाख का नुकसान हुआ है। राजेश ने कहा कि बगीचे ही करोड़ों की राशि के थे जो भी नष्ट हो गए। उनके पिता उदयनारायण सिंह के द्वारा पूरा जीवन प्रकृति संरक्षण के लिए समर्पित कर दिया गया। उनके समक्ष यह अनुचित कार्यवाही की गई।
इससे वे आहत है। राजेश ने कहा कि अगर 7 दिन के अंदर प्रकरण में कार्यवाही नहीं होती है तो परिवार खुद को समाप्त कर लेगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677