सीएम का दौरा संभावित, कन्वेन्शन हॉल का निरीक्षण किया मेयर ने

कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कोरबा आगमन को लेकर शुक्रवार की सुबह महापौर संजूदेवी राजपूत ने नवनिर्मित कन्वेंशन हॉल में स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एसडीएम व हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर में उत्साह का वातावरण है और नगर पालिक निगम की ओर से यह प्रयास है कि हर व्यवस्था सुचारू, गरिमापूर्ण और स्वागतयोग्य हो।