सिरकी के पास भीषण हादसा: मरही माता दर्शन से लौट रहे ग्रामीणों की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, एक का हाथ कटा, कई घायल

कोरबा जिले के सिरकी के पास पसान-जटगा-कटघोरा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मरही माता के दर्शन कर लौट रहे ग्रामीणों से भरी तूफान वाहन एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इस जबरदस्त भिड़ंत में वाहन के परखच्चे उड़ गए, एक युवक का हाथ कट गया, और कई अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

हादसा कटघोरा थानांतर्गत सिरकी के समीप हुआ, जब डूमरमुड़ा गांव के विष्णु सिंह धनुहार (37 वर्ष) के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक ग्रामीण पेंड्रा के भवरांटक में मरही माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे। देर शाम दर्शन कर लौटते समय चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, और तूफान वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे में महेश राम नामक युवक का एक हाथ कोहनी से कटकर अलग हो गया, जबकि विष्णु सिंह धनुहार और घुरसाय को गंभीर चोटें आईं। अन्य ग्रामीण भी घायल हुए।

हादसे के बाद ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही जटगा पुलिस चौकी प्रभारी राम पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां महेश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त तूफान वाहन और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश जारी है।