गेवरा खदान में कोयले से भरे ट्रक में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हादसा, समय रहते बुझाई गई

कोरबा। एसईसीएल गेवरा खदान में एक बार फिर हादसा सामने आया है। कोयले से भरे एक ट्रक में देर रात अचानक आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। ट्रक में आग की लपटें देखते ही देखते तेज हो गईं और कोयला लोड ट्रक धू-धूकर जलने लगा।

जानकारी के अनुसार, गेवरा खदान से कोयला लेकर जा रहा ट्रक सैंपल चेकिंग के दौरान खड़े लाइन में खड़ा था, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई। आसपास अन्य कोयले से भरे ट्रक भी मौजूद थे, जिससे आग फैलने का खतरा बढ़ गया था। हालांकि, समय रहते अन्य ट्रकों को वहां से हटा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलते ही एसईसीएल की विभागीय दमकल वाहन मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ट्रक का कोयला और उसका काफी हिस्सा जल चुका था।

इस घटना ने खदान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है।