चारपारा मुक्तिधाम में सीएसआर से हुई साफ-सफाई

कोरबा। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज परियोजना प्रभावित ग्राम चारपारा कोहडिया के मुक्तिधाम में एक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामवासियों,जनप्रतिनिधियों तथा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) टीम की सक्रिय भागीदारी रही।

इस अवसर पर क्षेत्रीय वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन की उपस्थिति रही, जिन्होंने सभी उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने और धार्मिक एवं सामुदायिक स्थलों की पवित्रता को सुरक्षित रखने के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था।

सीएसआर गतिविधियों के तहत दो कूड़ादानों का वितरण भी किया गया ताकिकचरे का समुचित पृथक्करणऔर निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके तथा दीर्घकालिक स्वच्छता प्रयासों को प्रोत्साहन मिल सके।

एनटीपीसी कोरबा द्वारा 17 मई से 26 मई तक विभिन्न प्रभावशाली कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही हैै।