कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 02, एनटीपीसी द्वारा आयोजित भारतीय भाषा समर कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।
यह सात दिवसीय कार्यक्रम भारतीय भाषाओं की विविधता, सौंदर्य और उपयोगिता को समझाने एवं सिखाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है।
बांग्ला भाषा सत्र का संचालन श्रीमती चन्दा चक्रवर्ती द्वारा किया जा रहा है। समय समय पर प्राचार्य सुनील कुमार साहू विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहते हैं तथा उनको भाषा की प्रवृति समझाते हैं उनका कहना है कि भाषा केवल संवाद का माध्यम ही नही अपितु भाषा संस्कृति है, सम्मान है, संस्कार है।
समर कैंप के दूसरे दिन बांग्ला भाषा में बाजार में बात करने से संबंधित विषय पर विशेष कक्षा आयोजित की गई। इस सत्र में विद्यार्थियों को बताया गया कि बाजार में खरीदारी के दौरान प्रयोग किए जाने वाले सामान्य बांग्ला वाक्य एवं शब्दावली। फल, सब्जी, कपड़े और किराना सामान खरीदते समय किस तरह संवाद होना चाहिए।
श्रीमती चक्रवर्ती ने अत्यंत रोचक एवं संवादात्मक शैली में पढ़ाई को प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अभ्यास करवाया तथा रोल प्ले गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव भी कराया। बच्चों ने इस सत्र में बढ़-चढक़र भाग लिया और बांग्ला भाषा में संवाद स्थापित करने का अभ्यास किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677