कोरबा। सुशासन तिहार के तहत आज जनपद पंचायत करतला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राप्त सभी 5708 आवेदनों के निराकरण किये जाने की जानकारी दी गई।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, जनपद पंचायत करतला अध्यक्ष श्रीमती अशोक बाई कंवर, उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा एवं सदस्यगण, नोडल अधिकारी सरोज महिलांगे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा, अभिजीत राजभानू तहसीलदार बरपाली, सरपंच सोहागपुर विजय सिंह कंवर तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर, राज्यगीत के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया।
अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह जिला पंचायत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर तत्काल निराकरण किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त हितग्राहियों के लिए 1.50 लाख तक मुफ्त ईलाज की योजना चलाई जा रही है।
उन्होंने सोहागपुर के जनता के लिए स्ट्रीट लाईट लगवाने की घोषणा की। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अशोक बाई कंवर ने भी अपनी बात रखी। वैभव कुमार कौशिक सीईओ ने बताया कि प्राप्त सभी 5708 आवेदनों का निराकरण किया गया।
सोहागपुर सेक्टर अंतर्गत के 15 ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में शिविर में आमजन के समक्ष संबंधित विभाग द्वारा अवगत कराया गया।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को सामग्री, प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677