हरदीबाजार में अंतिम चरण में समाधान शिविर
कोरबा। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार 2025 के तहत बुधवार को स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, हरदीबाजार में तीसरे एवं अंतिम चरण का समाधान शिविर आयोजित किया गया।
विधायक कटघोरा प्रेमचंद्र पटेल ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, और इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु समाधान शिविरों का आयोजन गांव स्तर पर किया जा रहा है।
एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे ने बताया कि शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र भी नियमानुसार वितरित किए जा रहे हैं।
शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 4 किसानों को किसान किताबों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
समाधान शिविर में शासकीय विभागों द्वारा अपनी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पहले चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति प्रस्तुत की गई।
हरदीबाजार क्लस्टर की 11 ग्राम पंचायतों से प्राप्त 6297 में से सभी 6297 आवेदनों का शत प्रतिशत पूर्ण निराकरण किया गया।
सीईओ जनपद पंचायत पाली द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677