जांजगीर-चांपा जिले के मस्जिद मोहल्ला सुनारीन घाट में एक युवक द्वारा धारदार हथियार के साथ लोगों को डराने-धमकाने की सूचना पर चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और SDOP चांपा यदुमणि के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर मस्जिद मोहल्ला सुनारीन घाट में घेराबंदी की गई, जहां एक युवक हाथ में लोहे का कत्तानुमा धारदार हथियार लिए पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नेभन केवट, निवासी सुनारीन घाट, मस्जिद मोहल्ला, थाना चांपा बताया।
पुलिस ने उसके कब्जे से धारदार हथियार बरामद किया और थाना चांपा में अपराध क्रमांक 224/25 के तहत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना है और स्थानीय लोगों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677