कोरबा ।कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बुधवार को एक बुलेट बाइक और एक्टिवा स्कूटी की टक्कर के बाद तीखा विवाद हो गया। हादसे में एक्टिवा पर सवार एक मासूम बच्चा और चालक सड़क पर गिर गए, जबकि बुलेट सवार भी नीचे गिरा। टक्कर के बाद दोनों वाहन चालक एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मारपीट पर उतर आए, जिससे सड़क पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और यातायात बाधित हो गया।
एक्टिवा चालक ने आरोप लगाया कि बुलेट सवार तेज गति से गलत दिशा से आ रहा था, जिसके कारण टक्कर हुई और वह बच्चे सहित दूर जा गिरा। इसके बाद बुलेट चालक ने उस पर हमला कर दिया। दूसरी ओर, बुलेट सवार ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया। विवाद करीब 25 मिनट तक चला और इस दौरान मासूम बच्चे को भी चोटें आईं।
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर सिविल लाइन थाना होने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि इतने लंबे समय तक चले विवाद की जानकारी पुलिस को नहीं मिली, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई।
राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष सड़क किनारे आए, लेकिन वहां भी बहस जारी रही। इस घटना ने यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया और लोगों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677