सड़क हादसे में ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे बीएसएफ जवान कुलवंत पन्ना की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक

जशपुर। कुनकुरी थाना क्षेत्र के गिनाबहार में एक दुखद सड़क हादसे में बीएसएफ जवान कुलवंत पन्ना की मौत हो गई। कुलवंत हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हिस्सा लेकर छुट्टी पर अपने घर लौटा था। मंगलवार को वह स्कूटी से अपनी ससुराल पत्नी से मिलने जा रहा था, तभी उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आईं।

जानकारी के अनुसार, कुलवंत पन्ना राजस्थान के जैसलमेर डाबला में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात था, जहां दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति थी। दो दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर लौटा था। हादसे के बाद उसे तुरंत कुनकुरी के होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग कायम किया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग और परिजन इस अपूरणीय क्षति से स्तब्ध हैं।