45 दिन में घोषित होगा चेम्बर चुनाव का कार्यक्रम,बैठक में कई प्रस्ताव पारित

कोरबा। जिला चेम्बरऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी के लिए आगामी दिनों में प्रक्रियाएं पूरी होंगी। अगले 45 दिन में चेम्बर के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। चेम्बर की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया।

चेंबर भवन में पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल की उपस्थिति में हुई। बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यों व नयी कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई। पूर्व महामंत्री मोहम्मद यूनुस मेमन के आग्रह पर वर्तमान अध्यक्ष योगेश जैन ने कार्यकाल से संबंधित विवरण प्रस्तुत किए।


उन्होंने बताया कि चेम्बर भवन के रख-रखाव एवं नवीनीकरण के कार्य किए गए हैं। चेम्बर से नए आजीवन सदस्य जोडऩे के साथ ही समय समय पर व्यापारियों के लिए अनेक सेमिनार एवं बैठकों का आयोजन हुआ जिसमें पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने भाग लिया।

रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर के 3000 सदस्य यदि चाहें तो अपनी शक्ति से असंभव कार्यों को भी सम्भव बना सकते हैं। कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश रामानी ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया।

अध्यक्ष योगेश जैन ने आगामी चुनाव हेतु सीए अखिलेश अग्रवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी चुने जाने की घोषणा की।

बैठक में महामंत्री विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरपी तिवारी, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, नरेश अग्रवाल, गज्जू अग्रवाल, रामकिशन अग्रवाल, अशोक चावलानी, विनोद कुमार सिन्हा, राजेंद्र जायसवाल, कन्हैया कलवानी, दिनेश भाई पटेल, सीए अभिषेक अग्रवाल, आशीष टमकोरिया, राजु चावलानी, आलोक अग्रवाल, इं राज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेन्द्र डागा, अंकित सावलानी, आनंद रैकवार, आयुष अग्रवाल, दिनु राठौर, प्रकाश जैन, एडवोकेट राजकुमार मोदी, संतोष अग्रवाल, सत्येन्द्र पुरी, विक्रम अग्रवाल, गगन गोयल, मोहन अग्रवाल, सतविंदर सिंह बग्गा, श्याम कलवानी, संतोष जैन, विजय पारेख आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।