गौधाम पहुंचे गौसेवा आयोग के अध्यक्ष, हुआ स्वागत

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष विश्वेश्वर पटेल शोभादेवी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा संचालित गौधाम पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने यहां उनका स्वागत किया। आयोग के अध्यक्ष ने संस्था के सेवा कार्यों की प्रशंसा की और आयोग के अधिकार अंतर्गत सहयोग देने का आश्वासन दिया।

संस्था अध्यक्ष विकास बंसल ने बताया कि वे अपना जीवन गौमाता की सेवा में दान दे दिये है निशुल्क सेवा कर रहे है।

इस अवसर पर संस्था के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई एवं उम्मीद जताई कि सरकार का आयोग हमारे लिए उपयोगी साबित होगा।