सोलो नृत्य में पार्थ मोदी को प्रथम स्थान

कोरबा। मलेशिया में इंटरनेशनल ग्लोबल संगीत और कला प्रतियोगिता 22 से 25 मई तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में भजन, भरतनाट्यम, सेमी क्लासिकल नृत्य, नॉन क्लासिकल नृत्य, मॉडर्न नृत्य इत्यादि प्रतियोगिता हुई जिसमें डीपीएस स्कूल एनटीपीसी के कक्षा-8वीं के छात्र पार्थ मोदी ने सुदिन सर के नेतृत्व में मॉडर्न नृत्य श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त कर कोरबा शहर और डीपीएस एनटीपीसी स्कूल को गौरवान्वित किया है।

बता दें कि पार्थ मोदी ने 17 वें राष्ट्रीय नृत्य व संगीत प्रतियोगिता कोलकाता में मॉडर्न नृत्य सोलो केटेगरी में बेहतरीन प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। पार्थ मोदी नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता बद्री प्रसाद मोदी के पौत्र एवं आशीष मोदी व तृप्ति मोदी के पुत्र है।