कोरबा शहर में बुधवार को दोपहर के समय हुई झमाझम बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं और निचली बस्तियों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर और 26 पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के मध्य पोडीबहार जाने वाले मार्ग में हर साल की तरह इस बार भी बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस मार्ग पर हर साल बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम में बार-बार शिकायत करने के बावजूद पानी की उचित निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है।
यह मार्ग कोसाबाड़ी, रजगामार सहित अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए महत्वपूर्ण है और शहर का एक प्रतिष्ठित स्कूल भी इसी मार्ग पर स्थित है। बारिश के दिनों में स्कूली बच्चे इस जलमग्न मार्ग से आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करते हैं।
वर्तमान में इस क्षेत्र में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके कारण जलभराव और कीचड़ की समस्या और बढ़ गई है। इससे स्थानीय निवासियों की परेशानियां दोगुनी हो गई हैं। लोग गंदे पानी और कीचड़ से हलकान हैं और नगर निगम से शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677