बीएससी नर्सिंग परीक्षा 29 मई को 6 केंद्रों पर 2042 परीक्षार्थी, कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित

कोरबा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा गुरुवार, 29 मई 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक कोरबा जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इन केंद्रों में शामिल हैं:

शासकीय ई.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रजगामार रोड, कोरबा

निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, रिसदी

इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, झगरहा

सेंट फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल, नकटीखार

सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, आईटीआई रामपुर

न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, तहसील कार्यालय के पीछे, रामपुर

परीक्षार्थी और निर्देश

परीक्षा में जिले के कुल 2042 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन के लिए शासकीय ई.वि.पी.जी. महाविद्यालय, रजगामार रोड को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जहां संपर्क के लिए नंबर 9827488964 और 9826331942 उपलब्ध हैं।

कंट्रोल रूम और उड़नदस्ता

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा के कक्ष क्रमांक 6 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में कर्मचारी संतोष कुमार यादव (मो. 7746859432) और ज्योति वेंकेटेश्वलू (मो. 6263108903) की ड्यूटी परीक्षा के दिन सुबह 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक लगाई गई है।

नकल रोकने और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इस दल की ब्रीफिंग के लिए 28 मई को दोपहर 12 बजे शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में बैठक आयोजित की गई है।