नितेश कुमार मेमोरियल स्कूल पर संकट: अवैध राखड़ डंपिंग से पानी निकासी बाधित, पर्यावरण विभाग की कार्रवाई नाकाफी

कोरबा। मड़वारानी के पास खरहरकुड़ा में स्थित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल, जो पिछले आठ वर्षों से गरीब ग्रामीण बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदान कर रहा है, अब एक गंभीर संकट का सामना कर रहा है।

स्कूल परिसर के प्रतिबंधित 100 मीटर के दायरे में एक राइस मिलर द्वारा अवैध रूप से सैकड़ों टन राखड़ डंप करने से पानी निकासी का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।

इसके परिणामस्वरूप, महज एक घंटे की बारिश में तेज रफ्तार से पानी स्कूल परिसर में घुस गया, जिससे परिसर का बुरा हाल हो गया। बारिश के मौसम में स्कूल के डूबने की आशंका बढ़ गई है।

राखड़ डंपिंग से पानी निकासी बाधित

स्कूल के डायरेक्टर पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि राइस मिलर की मनमानी के कारण स्कूल के लिए बनाया गया पानी निकासी का रास्ता, जिसे उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर तैयार करवाया था, राखड़ से पूरी तरह पाट दिया गया। इससे बारिश का पानी सीधे स्कूल परिसर में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बच्चों की सुरक्षा और स्कूल की आधारभूत संरचना के लिए गंभीर खतरा है।

पर्यावरण विभाग की निष्क्रियता

डॉ. अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी श्री पांडेय और कलेक्टर को इसकी शिकायत दो बार की थी। कलेक्टर के निर्देश पर पर्यावरण विभाग ने राइस मिलर को राखड़ डंपिंग बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन मिलर की मनमानी जारी है। राखड़ डंपिंग के कारण पर्यावरणीय नुकसान के साथ-साथ स्कूल परिसर में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है।

बच्चों के भविष्य पर खतरा

आगामी दिनों में स्कूल शुरू होने वाला है, और इस स्थिति में सैकड़ों बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। राखड़ डंपिंग से न केवल पानी निकासी प्रभावित हुई है, बल्कि पर्यावरणीय नुकसान भी हो रहा है।

डॉ. अग्रवाल ने जिला प्रशासन और पर्यावरण विभाग से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि स्कूल परिसर और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।