बालोद। ग्राम हीरापुर में लोन वसूली के नाम पर फाइनेंसर गोल्डी विपिन जैन और उसके दो साथियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट और धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित गोविंदा साहू ने बालोद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गोविंदा साहू ने बताया कि 12 मई को दोपहर करीब 3:30 बजे दल्लीराजहरा के कमल ऑटो के मालिक गोल्डी विपिन जैन और उनके दो साथी उनके घर में दरवाजा तोड़कर घुसे और गाली-गलौज शुरू कर दी। गोविंदा और उनके परिवार ने विरोध किया तो गोल्डी ने बेल्ट निकालकर कमरा बंद कर गोविंदा की पिटाई की।
गोल्डी ने एक साल पहले अरिष्ट फाइनेंस से लिए गए 50 हजार रुपये के लोन को न चुकाने का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी दी और परिवार को खानदान नष्ट करने की चेतावनी दी।
गोविंदा ने बताया कि लोन के समय दिए गए तीन ब्लैंक चेक में से एक चेक बाउंस होने पर अरिष्ट फाइनेंस ने रायपुर कोर्ट में केस दर्ज किया है, जिसकी सुनवाई चल रही है।
इसके बावजूद गोल्डी ने जबरदस्ती स्टाम्प पेपर पर गोविंदा, उनके भाई लखन और पिता देवकुमार से हस्ताक्षर करवाए। साथ ही, गोल्डी ने गोविंदा के भाई के फोन पर बार-बार धमकी भरे कॉल किए। गोविंदा ने आशंका जताई कि गोल्डी बचे हुए दो ब्लैंक चेक का दुरुपयोग कर सकता है।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोल्डी द्वारा गोविंदा को गाली-गलौज और बेल्ट से मारपीट करते देखा जा सकता है। बालोद पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 127(2), 296, 3(5), 333 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही गोल्डी विपिन जैन और उसके साथियों को गिरफ्तार कर सकती है। पीड़ित परिवार डर के साए में जी रहा है और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677