घर में घुसे जहरीले सांप को वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित पकड़ा


कोरबा रजगामार क्षेत्र की ओमपुर बस्ती में सोमवार रात करीब 9 बजे सूरज कुमार के घर में एक जहरीला सांप घुस आया। सांप दरवाजे के पास बैठ गया, जिससे सूरज की मां कमरे में फंस गईं और बाहर नहीं निकल पाईं। डर के मारे उन्होंने डंडा लेकर एक कोने में खड़े होकर स्थिति को संभाला। सूरज और पड़ोसियों ने तुरंत वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी।

जितेंद्र सारथी ने बिना देरी किए रजगामार पहुंचकर जहरीले सर्पराज अहिराज को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। इसके बाद घरवाले और पड़ोसी राहत की सांस ले पाए और उन्होंने जितेंद्र का आभार व्यक्त किया। सांप को बाद में जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण सांपों का निकलना बढ़ गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सांप दिखने पर उसे मारने की बजाय वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के हेल्पलाइन नंबर 8817534455 या 7999622151 पर संपर्क करें।

साथ ही, सर्पदंश की स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं। उन्होंने कहा कि रात के समय सबसे ज्यादा रेस्क्यू कॉल आ रहे हैं, और उनकी टीम लगातार लोगों की मदद के लिए तत्पर है।