कोरबा। महाराणा प्रताप नगर मुख्य मार्ग पर ठेला, गुमठी व दुकानें लगाकर किए जा रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए उक्त अतिक्रमण को नगर निगम ने पुन: हटा दिया।
कहा गया है कि बेमतलब की कोशिश बिल्कुल न की जाए। ऐसे हर मामले में आगे भी कार्यवाही होगी और मलबा हटाने का खर्च भी वसूल किया जाएगा।
शहर के महाराणा प्रतापनगर मुख्य मार्ग पर पूर्व में भी अवैध रूप से दर्जनों गुमठी, ठेले लगाकर अतिक्रमण किया गया था, उक्त मार्ग पर बड़ी संख्या में अवैध गुमठी, ठेले लगने एवं वहॉं पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने से मार्ग से गुजरने वाले नागरिकों व वहॉं पर स्थित निगम के उद्यान में सुबह-शाम सैर हेतु आने वाली महिलाओं, बच्चों, कालोनीवासियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था।
कालोनीवासियों की मांग पर निगम द्वारा एक अभियान चलाकर उक्त अवैध ठेले गुमठियों को वहॉं से हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया था, किन्तु अतिक्रमणकारियों द्वारा पुन: अवैध रूप से गुमठी ठेले लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677