लक्ष्य के अंतर्गत एक पखवाड़े में पूरा होगा काम,बारिश में परेशानी से बचने अब तक साफ किए 40 नाले

कोरबा। नगर पालिक निगम द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व एक विशेष अभियान संचालित कर निगम क्षेत्र के 71 किलोमीटर लंबे 40 बड़े नालों व अन्य छोटे नालों का सतह से सम्पूर्ण सफाई का कार्य किया जा रहा है।

निगम द्वारा अब तक 50 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा कर लिया गया है, वहीं शेष कार्य को एक पखवाड़े के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत लगभग 71 किलोमीटर की लंबाई वाले 40 बड़े नाले व अन्य छोटे नाले स्थित हैं, जिनके माध्यम से शहर से प्रतिदिन उत्सर्जित अपशिष्ट पानी व बरसाती पानी की निकासी होती है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतु के पहले इन नालों की सतह से सम्पूर्ण सफाई की जाती है, चूंकि मानसून का आगमन अब कुछ दिनों बाद होगा, इसे ध्यान में रखते हुए निगम ने विगत एक पखवाड़े से अधिक समय से एक विशेष अभियान चलाकर नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है, उन्होने बताया कि अभी तक लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।

मेयर संजूदेवी राजपूत व कमिश्नर विनय मिश्रा के निर्देश पर यह काम चल रहा है। कोशिश यहीं है कि तय समय सीमा में यह काम पूरा हो जाए।