28 को मंत्रालय का घेराव करेंगे शिक्षक संगठन

कोरबा। विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण के विरोध में प्रदेश के सभी 23 शैक्षणिक संगठन एक जुट होकर 28 मई को मंत्रालय का घेराव करेंगे।

छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष एवं शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय संचालक डॉ. गिरीश केशकर ने बताया कि किसी भी संगठन को शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था करने का विरोध नहीं है लेकिन वर्तमान में अपनाई जा रही युक्तिऊक्तकरण कि इस प्रक्रिया में व्यापक विसंगति है।

शासन को 2008 के सेटअप के अनुसार प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। प्राथमिक शाला में 5 कक्षा के लिए एक शिक्षकऔर एक प्रधान पाठक के भरोसे और युक्तियुक्तकरण के नाम पर 4 हजार स्कूलों को मर्ज करके हमारा देश विश्व गुरु नहीं बन सकता।