कोरबा। जेईई, नीट के नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए कोरबा जिले के काफी विद्यार्थी रायपुर भेजे गए हैं। केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने छात्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रम, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उत्खनन वाले जिले में ही डीएमएफ की राशि को खर्च किए जाने का प्रावधान करने के बाद इस राशि का सदुपयोग जिले के विकास कार्यों और शिक्षा, स्वास्थ्य में हो रहा है।
राज्य सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है। छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग देना इसमें शामिल हैं। छात्र अच्छी तैयारी कर सफल हो।
विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल ने बच्चों के बेहतर शिक्षा हेतु चलाए जा रहे जिला प्रशासन के इस पहल का सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है।
महापौर श्रीमती राजपूत ने सभी छात्रों को सफल होने के लिए अग्रिम बधाई दी। कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि दो साल के समय का उपयोग अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगाकर आप अपने जीवन को नई दिशा में ले जा सकते हैं।
छात्रों की रवानगी के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, विद्यार्थी एवं उनके पालक उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677