झोराघाट में पुलिस का सख्त एक्शन, हुड़दंगियों पर कसी नकेल, पिकनिक स्पॉट में लौटी शांति

कोरबा। जिले के झोराघाट पिकनिक स्पॉट पर पिछले रविवार को शराबखोरी और हुड़दंग के कारण सभ्य परिवारों को हुई परेशानी के बाद कटघोरा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम ने झोराघाट में मनचलों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप रविवार को पिकनिक स्थल पर शांति का माहौल देखा गया।

पिछले रविवार को झोराघाट में हजारों लोगों की भीड़ जुटने और शराबखोरी के साथ हुड़दंग की खबरों ने सनसनी फैला दी थी। मनचले और असामाजिक तत्वों के बढ़ते मनोबल से पिकनिक मनाने आए परिवार और आम लोग परेशान थे।

इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। कटघोरा पुलिस ने झोराघाट में लगातार निरीक्षण किया और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती। इस दौरान बिना नंबर प्लेट और तेज आवाज वाले साइलेंसर के साथ लगभग 20 वाहनों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस की इस सक्रियता से झोराघाट में शांति बहाल हुई, और पिकनिक स्पॉट पर आने वाले परिवारों को राहत मिली। कटघोरा पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।