कोरबा। जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बांगो थाना क्षेत्र में चोटिया मार्ग पर ट्रक चालक से लूट की गुत्थी अभी अनसुलझी है, और इस बीच कटघोरा बायपास मार्ग पर शनिवार शाम को एक और लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी। चार दिन के भीतर लूट की दो घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
कटघोरा थाना क्षेत्र के अमरैया चिमनीभट्टा पुल के पास छुरीकला निवासी दयाशंकर भारिया से दो नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर 81 हजार रुपये कीमती सामान लूट लिया। दयाशंकर ढेलवाडीह के अटल व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) चलाता है।
शनिवार शाम को वह केंद्र बंद कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी दो बदमाशों ने बाइक से उसका रास्ता रोक लिया।
बदमाशों ने गमछे से चेहरा ढका था। एक बदमाश ने दयाशंकर के दोनों हाथ पकड़े, जबकि दूसरा उसके बैग को छीनकर फरार हो गया। बैग में 60 हजार रुपये नगद, दो बायोमैट्रिक डिवाइस और एक लैपटॉप था, जिसकी कुल कीमत 81 हजार रुपये बताई जा रही है।
दयाशंकर ने इस घटना की शिकायत कटघोरा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और तकनीकी आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677