कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोयला उत्पादन के अलावा सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है। खेलकूद संबंधी गतिविधियां इसमें शामिल है।
कोरबा क्षेत्र के खिलाडिय़ों को अवसर देने के लिए स्थानीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई। खिलाडिय़ों ने यहां पर अपना कौशल दिखाया।
मुख्य महाप्रबंधक राकेश गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने खिलाडिय़ों को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया।
ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं। विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने की दृष्टि से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र के द्वारा खेलकूद का प्रशिक्षण खिलाडिय़ों को दिया जा रहा है।
वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन ,किकबॉक्सिंग साहित्य कई खेल इसमें शामिल किए गए हैं। तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए मार्गदर्शक उपलब्ध है जो अपनी भूमिका का निर्वहन लगातार कर रहे हैं। कोरबा एरिया के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों के खिलाडिय़ों को चार खेलो की प्रतियोगिता में प्रदर्शन दिखाने के लिए तीन दिन का मौका दिया गया।
इस टूर्नामेंट के समापन पर वॉलीबॉल कंपलेक्स एसईसीएल कोरबा ईस्ट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों ने यहां पर उपस्थित खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा एरिया के चीव जनरल मैनेजर राकेश गुप्ता ने यहां पर मीडिया से बातचीत की। कर्मचारी कल्याण को लेकर मैनेजमेंट की पॉलिसी को स्पष्ट किया और बताया कि खिलाडिय़ों को अवसर देने के लिए प्रतियोगिता रखी गई।
कर्मचारियों के बच्चों के साथ-साथ कांटेक्ट वर्कर के बच्चों को भी मौके दिए गए। कोरबा क्षेत्र में आयोजित की गई ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता के अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में खिलाड़ी संबंधित खेल संगठनों के पदाधिकारी और एसईसीएल के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677