कोरबा। पाली ब्लाक के बतरा में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर लगाया गया। 5 हजार से अधिक आवेदन यहां निराकृत हुए। 8 पंचायतों से संबंधित लोग शिविर में शामिल हुए। सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया।
शिविर में बारी-बारी से सभी विभागों के विभाग प्रमुखों द्वारा अपने विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण की जानकारी दी गई।
शिविर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली श्रीमती सीमा पात्रे ने सुशासन तिहार की जानकारी दी। सीईओ भूपेन्द्र सोनवानी ने आभार जताया।
समाधान शिविर में नोडल अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली, सहायक नोडल अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सोनवानी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली, विधायक प्रतिनिधि पाली तानाखार कुलदीप सिंह मरकाम, जनपद सदस्य उत्तम सिंह, सुरेश निषाद, सत्यनारायण पैकरा, सरपंच ग्राम पंचायत बतरा रामायण देवी कुसरो, कर्रानवापारा डिगेश्वर सिंह तंवर, कोडार श्रीमती प्रेममनी लकडा, शिवपुर श्रीमती ललिता बाई, सिल्ली श्रीमती संध्या उरांव, निरधी त्रपाल, परसदा श्रीमती शिक्षा ध्रुव, पोलमी सुशील कुमार जगत एवं खंड स्तरीय विभागों के विभाग प्रमुख सहित अधिकारी/ कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन की उपस्थिति रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677