कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवापारा में पदस्थ सचिव रामेश्वर रजवाड़े के खिलाफ ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सचिव नियमित रूप से नशे की हालत में पंचायत कार्यालय पहुंचते हैं और अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतते हैं।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सचिव को नशे की अवस्था में देखा गया। यह वीडियो ग्रामीणों द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जो उनकी नाराजगी का सबूत है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है। पूर्व में भी सचिव के नशे में ड्यूटी करने, कार्यों में उदासीनता और पंचायत के विकास कार्यों में रुचि न लेने की शिकायतें प्रशासन तक पहुंचाई गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने जनपद अधिकारी पर सचिव को बचाने का भी आरोप लगाया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पंचायत में विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित हैं, और जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के कारण ग्रामीणों की मूलभूत समस्याएं अनसुलझी रह रही हैं।
नवापारा के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सचिव रामेश्वर रजवाड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677