कोरबा। श्रमिकों के मुद्दे को लेकर 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल 9 जुलाई तक के लिए खिसक गई है। ट्रेड यूनियनों ने इस बारे में निर्णय लिया है। इधर बालकोनगर में आगामी कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए 20 मई को परसाभाठा चौक पर आमसभा की गई। संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधियों ने यहां पर बात रखी।
आम सभा कर श्रमिकों को बताया गया कि चार श्रमिक कोड बिल श्रमिकों के लिए कितना घातक है अगर यह बिल लागू हो गया और इसका विरोध नहीं किया गया तो श्रमिको/ कर्मचारी किसी भी कारखाने में स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पाएंगे।
कई कारखानों में चार श्रम संहिता के नियमों के तहत काम भी कराया जा रहा है जिसका पूरजोर विरोध होना चाहिए। अंत में पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा पर्यटकों पर हुए हमले और शहीद हुए सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।
प्रदर्शन में राज्य एटक के महासचिव हरिनाथ सिंह, सुनील सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुभाष यादव, संजय यादव, संतोष यादव वकील राम, प्रकाश दास, लालमन सिंह, संतोषी बरेठ, विजय लक्ष्मी चौहान, इंद्राणी, बबली बरेठ, प्रेम बाई, मनीष नाग अन्य सैकड़ो लोग शामिल हुए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677