मेरठ में जीते मेडल खिलाडिय़ों ने, अब जापान की बारी

कोरबा। 13वीं साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप का आयोजन 17-18 मई को जापान कराते डू हकुआकाई ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के तत्वाधान में मेरठ उत्तर प्रदेश में संपन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ से 12 पुरुष एवं महिला करते खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उन्होंने मेडल जीतने के साथ जापान जाने की पात्रता हासिल की है।


प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कोरबा जिला से बेंजिल एटकिंस ने 55 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, रजत गोयल ने 57किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, जशपुर जिला से गोविंद यादव ने 69 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।

इसी प्रकार महिला वर्ग में सक्ती जिला से कुमारी कुसुमलता राठौर ने 45 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक,जशपुर जिला से श्रीमती सुखमिंदा बाई प्रजापति ने 46 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही जिला से कुमारी ज्योति ध्रुवे ने 46 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया तथा पुरुष वर्ग में ही जशपुर जिला से भानु यादव व रानी चौहान, सुमन टंडन,सीमा धीरही, प्रिया चौहान और सुकेसी लकड़ा ने अपने अपने वजन वर्ग में रजत पदक प्राप्त करने में सफलता हासिल किया।

अध्यक्ष चंद्रदीप शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पुरुष टीम के कोच चैन दास मानिकपुरी कोरबा जिला, टीम की महिला कोच श्रीमती अनिता ध्रुवे ने मेरठ में खिलाडिय़ों की लीडरशीप की।

खिलाडिय़ों के सफलता पर कोरबा जिला इकाई के अध्यक्ष शीतल मुखी सचिव अशोक यादव, पुरुषोत्तम गोयल, दिलशाद अली,गगन दास, सागर दास व इकाई के सदस्यों ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया।