कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर आईटीआई चौक के पास एक पुलिसकर्मी के साथ बाइक सवार तीन लोगों ने मारपीट की है। मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो मारपीट में बदल गया। मारपीट में उन्हें चोंटे आई हैं। पुलिसकर्मी ने शिकायत तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस से की। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी संजय लहरे (36) बाइक में सवार होकर अपने काम से कहीं जा रहे थे। एक बाइक पर सवार तीन लोगों के साथ उसकी पहले मामूली सी बात को लेकर बहस हुई, बहस इतनी बढ़ गई कि आरक्षक संजय लहरे की तीन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान राहगीरों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।
इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिसकर्मी संजय लहरे की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677