बिलासपुर। रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत निपनिया यार्ड ईस्ट एंड में एलसी नंबर 378 पर अप और मिडिल लाइन पर रिलिविंग गर्डर की डी-लांचिंग का कार्य किया जाएगा। इस अधोसंरचना से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए 21 मई की रात 9:30 बजे से 1:30 बजे तक अप लाइन पर चार घंटे का यातायात और विद्युत ब्लॉक रहेगा, जो मिडिल लाइन पर 12:55 बजे तक प्रभावी होगा।
रेलवे प्रशासन ने इस ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर को कम करने के लिए रात का समय चुना है, ताकि एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही बाधित न हो। हालांकि, इस दौरान चार पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। 21 मई को ट्रेन नंबर 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर और 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द की गई हैं। वहीं, 22 मई को ट्रेन नंबर 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर और 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर भी रद्द रहेंगी।
ये ट्रेनें दैनिक यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण हैं, और रेलवे ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी है। रेल प्रशासन ने बताया कि यह कार्य रेलवे अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए आवश्यक है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677