बिरहोरों की बस्ती को ट्रांसफार्मर की है जरूरत

कोरबा। पाली ब्लाक के अंतर्गत बासाखर्रा और गेराव में रहने वाली पिछड़ी जनजाति बिरहोर बस्ती छिंदवारपारा कई दशक के बाद बिना बिजली के है। लोग अंधेरे में काम चलाने मजबूर है। प्रशासन के जनदर्शन में यह समस्या लोगों ने बताई। उन्होंने ट्रांसफार्मर और अन्य सुविधाएं देने की मांग की।

जनदर्शन में पीएम आवास, भूमि नामांतरण, अतिवृष्टि कर लंबित मुआवजा देने, वन अधिकार पत्र सहित मूलभूत सुविधाओं की स्थिति से संबंधित समस्याएं आई। लोग आवेदन लेकर यहां पहुंचे थे। बालको नगर की रहने वाली देव कुमारी महंत ने प्रधानमंत्री आवास का आवेदन दिया।

सीईओ जिला पंचायत ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण प्रेषित कर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याओं को सुना।

उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर निश्चित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  मनोज कुमार बंजारे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।