बिजली व्यवस्था सुधारें नहीं तो चक्काजाम

कोरबा। चेम्बर ऑफ कामर्स ने शहर की बिजली व्यवस्था पर नाराजगी जताई है और कहा है कि अगर जल्द ही पॉवर कट से लोगों को निजात नहीं मिली तो चक्काजाम किया जाएगा।

वितरण कंपनी के कोई अधिकारी नहीं मिलने पर जन सूचना अधिकारी को चेम्बर ने ज्ञापन सौंपा। चेम्बर ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि बिजली कंपनी में अनेक कर्मचारी 10 साल से ज्यादा समय से है जो काम करने के बजाए टाइमपास कर रहे हैं इन्हें हटाया जाए।

इस दौरान अध्यक्ष योगेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरपी तिवारी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी तथा उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा उपस्थित थे।